Thursday, June 9, 2022

how to write shayari, quotes nd poetry

Q1-आप quotes, thoughts, shayari nd poetry लिखना तो चाहते हैं पर आप लिख नहीं पाते ।

Q2- आपको शायरी लिखने के लिए किस टाइप का माहौल चाहिए ।

Q3-आप शायरी कहां लिख सकते हैं।

Q4-आप shayari ,quotes, thought, poetry से कैसे अपने आप को व्यक्त कर सकते हैं ।

Hello everyone आपका फिर से एक बार मेरे
Agrwalblog में आप सभी का स्वागत है

मैं आपके लिए आज बहुत ही खास topic लेकर आई हूं जो हमारे friends and relative है वह अक्सर मुझसे यह सवाल करते रहते हैं कि आप इतना अच्छा कैसे लिख लेती हो। और जब हम लिखने बैठते हैं तो हमारी तो कलम ही नहीं चलती तो हमें कुछ ऐसे टिप्स बताओ जिस से हम भी थोड़ा बहुत लिख सके।

जी हां दोस्तों मैं आज आपको ऐसे ही टिप्स बताने वाली हूं जिससे आपको धीरे-धीरे लिखना आ जाएगा आप लिखने की कला को धीरे धीरे समझ पाओगे और आप  लिखने की कला से अपने आप को धीरे-धीरे एक्सप्रेस, या फिर व्यक्त कर पाओगे ।
जो ऊपर दिए गए हैं 4 पॉइंट्स है। मैं आपको अपने ब्लॉग में इन सब को कवर करने वाली हूं तो आप बने रहिए मेरे इस blog में ।

Q2 - आपको शायरी लिखने के लिए किस टाइप का माहौल चाहिए
में सबसे पहले आपको इस question का आंसर देना चाहूंगी ।
अब आप सोच रहे होंगे कि मैं सबसे पहले फर्स्ट क्वेश्चन का आंसर क्यों नहीं दे रही हूं तो मैं आपके बताना चाहूंगी कि हमें कोई भी चीज करने से पहले माहौल की जरूरत होती है किसी भी चीज को करने से पहले। हमें माहौल बनाना पड़ता है इसलिए मैं आपको सबसे पहले इस क्वेश्चन का आंसर देना चाह रही हूँ।

•आपको कुछ भी लिखने के लिए सबसे पहले एक माहौल की जरूरत होती है हमें कोई भी चीज करने से पहले माहौल create करना पड़ता है ' तो वैसे ही राइटिंग के लिए भी है अगर हमें कुछ लिखना है हमें किसी चीज के बारे में सोचना है उसे व्यक्त करना है तो हमें ऐसी शांत जगह चाहिए जहां दूर-दूर तक कोई शोर शराबा ना हो और हम अपने मन के विचारों को आसानी से सुन सके ।
•जब आपको ऐसा माहौल ऐसी जगह मिल जाए तो वहां पर आप अपने साथ अपनी डायरी, पेन भी ले जाए जिसमें आप अपने thoughts के बारे में कुछ shayari कोई poetry के बारे में लिख सके ।
•मैं आपको यहां मोबाइल का भी ऑप्शन दे सकती हूं चाहे तो आप मोबाइल में भी लिख सकते हैं क्योंकि मोबाइल में भी आज कल बहुत सारे फीचर्स available है लेकिन जो बात डायरी में लिखने की है वह बात मोबाइल में कहा ' लेकिन यह पूरी तरह से आपकी चॉइस है की आपको किसमें लिखना है डायरी में या मोबाइल में ।

Q1-आप quotes, thoughts, shayari nd poetry लिखना तो चाहते हैं पर आप लिख नहीं पाते ।
                              Quotes 
                               thought
                               shayari 
                              poetry

•जैसे कि आप ऊपर देख सकते हैं मैंने quotes shayari ,thought ,poetry  को किस तरह से आपके सामने इमेज के साथ बताया है ।
•आप जब भी लिखने बैठे तो आप अपने विचारों को इकट्ठा करके कॉपी या डायरी पर लिखना चालू कर दीजिए ' विचार , शायरी , कोट्स , पोएट्री हमारे एक लाइन के भी हो सकते हैं दो लाइन के भी हो सकते है तीन लाइन के भी और चार लाइन के भी ये पूरी तरह आपके ऊपर डिपेंड करता है। बस आप अपने विचारों को इतनी खूबसूरती से लिखे की ' जब कोई आपका विचार पढ़ना चाहे तो उसे आसानी से समझ आये और उसके मन में भावना उत्पन्न हो चाहे वह सैड हो रोमांटिक हो या नेगेटिव , पॉजिटिव कुछ भी हो ।
•अगर आपको इतना यह सब typical लग रहा है तो आप इन सब चीजों के लिए सॉन्ग सुनना चालू कर दीजिए उन्हें समझने की कोशिश करिए उन्हें लिखने की कोशिश कीजिए या फिर न्यूज़पेपर पढ़िए जिसमें shayari, ghazals, poems, poetry होती है ।और आजकल तो आप गूगल पर भी सारी चीजों के बारे में पड़ सकते है आपको आसान से आसान भाषा में गूगल समझा देता है आप बस ज्यादा से ज्यादा पढ़ना स्टार्ट कर दीजिए । तो आप समझ पाएंगे कि किस तरह से लिखना है ।
•आपको और भी आसान भाषा में समझना है तो आप बस यह कीजिए आप अपनी फर्स्ट लाइन लिखिए फर्स्ट लाइन का लास्ट वर्ड और सेकण्ड लाइन का लास्ट वर्ड यह दोनों बस एक दूसरे से मिलते जुलते होने चाहिए जैसे लास्ट में हम लिख सकते हैं लिखा है तो सेकंड लाइन की लास्ट वर्ड पर हम लिख सकते है दिखा है , मिला है । हमें इनमें से कुछ भी लिख सकते है आप ऊपर दिए गए हुई मेरी शायरी और पोएट्री की इमेज को देख सकते हैं ।
•किस तरह से लिखा हुआ है अब उसी चीज को फॉलो करते हुए है आप कुछ भी लिख सकते हैं 'इस तरह से आप जब लिखते जाएंगे लिखते जाएंगे तो आपको शायरी लिखना आ जाएगी । और विचारों को लेकर तो आपको वर्ड से वर्ड मैच करने की जरूरत हि नहीं होती क्योकी वह हमारे विचार ' जितने ही खुले हो उतना ही हम उस पर अच्छा लिख सकते हैं ।

Q3-आप शायरी कहां लिख सकते हैं ।
मैंने आप सभी के लिए पहले से यह ब्लॉग बना कर रखा हुआ है तो आप मेरे इस नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर मेरा यह ब्लॉग पड़ सकते है कि आप shayari, poetry, thoughts ,quotes कहां आसनी से लिख सकते है और कौनसा  प्लेटफार्म पर करना आपके लिए सबसे ज्यादा अच्छा रहेगा । क्योंकि आपको उस प्लेटफार्म के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए जहां आप अपनी शायरियां लिखना चाहते हैं तो यह आप सभी के लिए यह ब्लॉग बनाया है तो आप इसे पढ़ना ना भूले ।
http://agrwalblog.blogspot.com/2022/06/writing-quotes.html

Q4-आप shayari ,quotes, thought, poetry से कैसे अपने आप को व्यक्त कर सकते हैं ।
•बहुत से ऐसे कलाकार होते हैं जो अपने किसी ना किसी एक सब्जेक्ट में माहिर होते हैं चाहे वह सब्जेक्ट प्यार , रोमांस , लव , नफरत ,दोस्ती , पॉलिटिक्स ,धर्म संस्कृति मोटिवेशनल कुछ भी हो । उनकी एक सब्जेक्ट पर पकड़ तो बहुत ही अच्छी होती है जिस से वह शब्दों से अपना ज्ञान का भंडार लिख देते हैं ।
• वैसे ही आप को सोचना पड़ेगा कि आप किस सब्जेक्ट में बहुत अच्छे हो ' वो सब्जेक्ट कुछ भी हो सकता है और वही सब्जेक्ट आप को व्यक्त करने में सहायक होगा 
•और अगर आपको यह बात पता नहीं चल रही है कि आप किस सब्जेक्ट में अच्छे हो तो 'आप उस चीज की चिंता ना करिए आप बस अपना लिखते जाइए ।
•फिर आपको एक दिन खुद ही पता चल जाएगा की आप किस सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा लिख पा रहे हैं और किस सब्जेक्ट में आपकी सबसे ज्यादा रुचि है ।
और जिस दिन आपको यह पता चल जाएगा उसी दिन आप अपने विचारों से ही अपने आप को व्यक्त कर सकते हो । 
•और आप अपने आप को बहुत ही ज्यादा अच्छे से व्यक्त करना चाहते हैं तो आप ऐसे कलाकारों को सुनिए उन्हें पढ़िए जो अपने सब्जेक्ट में बहुत ही ज्यादा माहिर हो और वह बहुत ही सुंदर सुंदर रचनाएं लिखते हो जिन से आप बहुत कुछ सीख सकते हो और जो आपको बहुत कुछ सिखा सके ।आप उन्हे आज से ही फॉलो करना शुरू कर दीजिए जी आपको ये आगे चलकर बहुत ज्यादा काम आने वाला है ।
हौसलो से तू ना डगमगा 
यह हौसले तेरे खुद अपने हैं
इनमें तू जी जान लगा दे 
फिर तुझ से इन्हे कोई छिन ना पाएगा 
फिर देखना तेरे बाजू में कितना बल हो जाएगा
तुझे फिर इस धरती पर कोई हरा ना पाएगा
यह हौसले तेरे अपने
इन्हें तुझसे फिर कोई छीन ना पाएगा।

धन्यवाद शिवेदिता गर्ग ।

No comments:

Post a Comment

love

                                 Love                                   प्यार                                   इश्क                        ...