2- आप कैसे अपनी writing skills को और ज्यादा निखार सकते है
3- आप अपनी writing skill से कैसे पैसे earn कर सकते है ।
4- आप कैसे अपनी fan-follwing बडा सकते है
5-आप कैसे अपने आपको famous कर सकते है
हैलो दोस्तो स्वागत है आपका मेरे इस blog में ..
आज मैं आपको मेरे इस blog में 1 से लेकर 5 तक के ये सारे pointes जो ऊपर दिये गये है उनको बहुत हि आसान भाषा में आपके लिए कवर करने वाली हूं ।
आजकल देखा जाए तो मल्टी टैलेंटे होने का जमाना है आज कल हर किसी में 4 से 5 खूबियां तो होती हि होती है जिसमें से एक खूबी है राइटिंग जो इस वक्त हर कोई करना चाहता है
हम सब बचपन से ही अपनी रचनाएं , shayari, quotes, thoughts को अपनी डायरी के पन्नों पर उतारते चले आए हैं लेकिन अब वक्त आ गया है कि हम अपनी shayari , quotes ,thoughts को पंख दे और उन्हे सबके बीच लाकर पहचान दिलवाये ।
इसलिए आज मैं आपको ऐसे एक प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रही हूं जिसमें राइटिंग से जुड़े अपने सारे सपनों को आप अब पूरा कर के पैसे भी कमा सकते हो और साथ हि साथ आप famous भी हो सकते हो।
जिसमें आप shayari ,quotes, thoughts, poem poetry ,story telling, ghazal music, comedy show and live show जो चाहे वो perform कर सकते हो और साथ हि साथ लिख सकते हो।
Q1-आप अपने quotes , thoughts, story telling, poetry nd live show किस plateform पर आसनी से कर सकते है।
•पहले हम इसके बारे में थोड़ा सा जानते हैं
•NOJOTO APP क्या है
Nojoto: India's Largest Storytelling Platform है
यह एक ऐसा platform है जहां आप हम अपने talent को सबके सामने showcases कर सकते है। चाहे वो quotes, thought, shayari,ghazals poems, poetry को लिख या फिर music, comedy show, poetry को live show में perform कर के ।
इस App को आप आसानी से Google Play Store से download कर सकते है या फिर मेरी इस लिंक से ये App download कर सकते है जिस से आपको cash भी मिलेगा ।
Use my Referral Code: shiveditagarg5118
Join & Get Cash Now 😍
Join Now:
👉 https://nojoto.com/referral/shiveditagarg5118/
Q2- आप कैसे अपनी writing skills को और ज्यादा निखार सकते है
इस प्लेटफार्म पर बड़े-बड़े कलाकार और राइटर्स जुड़े हुए है जो आप सबके लिए लाइव शो लेकर आते हैं और आपके बहुत सारे टॉपिक्स पर आपसे बाते करते है आपको सही मार्गदर्शन देते है और आपके जितने भी doubts है उनको पूरी तरह से clear करते है चाहे वह राइटिंग हो या म्यूजिक , कॉमेडी शो या फिर लाइव शो कैसे करते हैं उससे releted topics हो । Nojoto पर यह सब कुछ आपको इस ऐप पर सीखने को मिलेगा ।
Q3- आप अपनी writing skill से कैसे पैसे earn कर सकते है
जुड़ें नोजोटो से
रिकॉर्ड करें कहानियाँ, कविताएं, शायरी, विचार, संगीत, कॉमेडी
लाइव शो करके घर बैठे कमायें 10,000 Rs
जी हां आपने बिल्कुल सही सुना यहा हम अपना लाइव शो करके पैसे कमा सकते हैं और आप जो यहां अपनी poetry, shayari, thoughts, song की वीडियो रिकॉर्ड करके इसे आप pubish करते है तो आप अपनी video पर भी पैसे earn भी कर सकते हैं
वह कैसे वह ऐसे की यह वीडियो आपकी पब्लिश हो जाने के बाद जो जो आपको सुनेंगे और जो आपके supporters होते है और उन्हे अगर उनको आपका ये content अच्छा लगा और उन्हें आपकी वीडियो पसंद आई तो वह आपको गिफ्ट भी कर सकते हैं और यह गिफ्ट है ₹1 से लेकर ₹5000 तक के होते है ।
Q4- आप कैसे अपनी fan-follwing बडा सकते है
आप इस ऐप Nojoto पर जितना एक्टिव रहेंगे मतलब जितना आप लिखेंगे जितना आप अपने विचार सबके सामने रखेंगे जितनी आप अपनी अच्छी क्वालिटी वाली वीडियो बनाएंगे और आप जितने अपने लाइव शो करेंगे उतना ही जल्दी आपकी fan-follwing ग्रो करेगी ।
Q5-आप कैसे अपने आपको famous कर सकते है
आप अगर अच्छे से मेहनत करें और अच्छे से अपना काम को महत्व दे तो फिर आप को फेमस होने से कोई नहीं रोक सकता ।
इसका जीता जागता सबूत प्रवीण स्टोरी टेलर है जिन्होंने काफी लगन और मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है और इनका फैन फॉलोइंग आप देख सकते हैं कितनी इनकी fan-follwing है। और उन्होंने गिफ्ट के रूप में भी कितना earn किया है और आज ये हम सब लोगों के बीच में फेमस है ।
Shivedita garg 🙏🙏
No comments:
Post a Comment